Coronavirus MP: Shivraj Singh Chauhan के मंत्री का कोरोना मौतों पर विवादित बयान | वनइंडिया हिंदी

2021-04-15 150

In all the states of the country, the number of corona patients is increasing everyday, in Madhya Pradesh also the corona is becoming uncontrollable, meanwhile, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan's Minister Prem Singh Patel has given a controversial statement on the deaths due to Corona. Singh Patel, while replying to a question asked by a journalist, said that no one can stop these deaths. Everyone is appealing for cooperation to rescue Corona. ' Not only this, Prem Singh Patel said that you say that many people are dying every day. If people become old, then they also have to die

देश के सभी राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है, मध्यप्रदेश में भी कोरोना बेकाबू होता जाा रहा है, इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कोरोना से हो रही मौतों पर विवादित बयान दिया है।मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा इन मौतों को कोई रोक नहीं सकता। हर कोई कोरोना से बचाव के लिए सहयोग की अपील कर रहा है।' यही नहीं प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि आपका कहना है कि हर दिन बहुत से लोगों की मौत हो रही है। यदि लोग बुजुर्ग हो जाते हैं तो मरना भी पड़ता है

#Coronavirus #MadhyaPradesh

Videos similaires